बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ हमेशा से ही लाइमलाइट में रही है। इस अभिनेत्री की अदाकारी और स्टाइल का आज भी हर एक इंसान फैन है। अपनी रील लाइफ के अलावा ये अभिनेत्री रियल लाइफ में भी अपने को- स्टार्स के साथ लिंक -अप की वजह से हमेशा से ही सुर्ख़ियों में रहती थी , कई बार माधुरी के नाम को बॉलीवुड के कई टॉप एक्टर्स के साथ भी जोड़ा गया पर हमेशा ही ये अभिनेत्री मीडिया में अपनी निजी ज़िन्दगी के बारे में बात करने से बचती रहीं ।
इनका सबसे पॉपुलर लिंक-अप बॉलीवुड के मि.इंडिया यानी अनिल कपूर के साथ हुआ था। इन दोनों ने पुकार ,
तेज़ाब और बेटा जैसी कई हिट फिल्मों में साथ काम किया था। इनके लिंक-अप की अफवाह संजय दत्त के साथ भी उड़ी थी पर संजय दत्त के 1993 में बॉम्ब ब्लास्ट केस में इन्वॉल्व होने के बाद ही इन अफवाहों पर विराम लग गया था।
पर ये बहुत कम लोग जानते है कि बॉलीवुड एक्टर्स के अलावा ये एक्ट्रेस एक इंडियन क्रिकेटर से बेहद प्यार करती थीं । जी हाँ ,आप हैरान हो जायेंगे ये जानकर कि बॉलीवुड की धक-धक गर्ल एक समय फॉर्मर इंडियन क्रिकेटर सुनील गावस्कर के प्यार में पागल थीं।
1992 में माधुरी अपने करियर के शिखर पर थीं। इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि ” मैं सुनील गावस्कर के लिए पागल हूँ। वह बहुत सेक्सी हैं। वो मेरे सपनों में आते हैं और मैं सपने में उनके पीछे भाग रही होती हूँ। मैं मानती हूँ कि हमारे बीच में 18 साल का गैप है पर प्यार में उम्र ज़रूरी नहीं होती है।” माधुरी ने कहा था कि ”मै उन्हें हमेशा से इंडिया के लिए क्रिकेट खेलती देखती हूँ और मैं उन्हें बेहद पसंद करती हूँ। पर जब माधुरी ने अपना इंटरव्यू दिया था तब वो महज 25 साल की थीं और गावस्कर 43 साल के थे।
गावस्कर क्रिकेट जगत के इतिहास के सबसे महान ओपनिंग बल्लेबाजों में से एक हैं ,जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर दुनिया को जीता है। गावस्कर को सबसे ज़्यादा टेस्ट शतक और सबसे ज़्यादा टेस्ट रन का खिताब भी हासिल है।