2015 वर्ल्ड कप में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले जिंबाब्वे के पूर्व कप्तान ब्रैंडन टेलर ने 2 साल बाद एक बार फिर से जिंबाब्वे क्रिकेट एसोसिएशन के साथ नया करार किया है। अब एक बार फिर ब्रेंडन टेलर जिंबाब्वे के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे। इससे पहले ब्रैंडन टेलर नॉटिंघमशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे, मगर परिवार का हवाला देकर उन्होंने इस टीम से अपना अनुबंध समाप्त कर लिया।
जिंबाब्वे क्रिकेट ने भी ब्रेंडन टेलर के फिर एक बार टीम से जुड़ने पर खुशी जाहिर की है। रिपोर्ट के अनुसार ब्रैंडन टेलर अक्टूबर में वेस्टइंडीज के साथ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भी खेल सकते हैं। इसके अलावा टेलर नीदरलैंड्स, पाकिस्तान ए, आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स और साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में भी खेलते नजर आ सकते हैं।
आपको बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में हुए 2015 के वर्ल्ड कप के दौरान ब्रैंडन टेलर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया था। उन्होंने अपनी आखिरी वनडे पारी में भारत के खिलाफ 110 गेंद पर 138 रन की शानदारी पारी खेली थी। मगर जिंबाब्वे को इस मैच में हार का सामना तकना पड़ा था।
गौरतलब है कि जिंबाब्वे क्रिकेट में काफी समय से पैसों की किल्लत चल रही थी। बोर्ड के पास खिलाड़ियों को उनकी फीस देने तक के लिए पैसे नहीं थे। इसी से परेशान आकर टेलर ने काउंटी क्रिकेट टीम नॉटिघमशायर से करार किया था। जिंबाब्वे टीम का इस समय प्रदर्शन काफी शानदार रहा है जहां टीम ने पहली बार श्रीलंकाई धरती पर वनडे सीरीज जीती थी।