भगवान शंकर और माता पार्वती के पुत्र गणेश जी को विघ्नहर्ता भी कहते है। प्राणियों के सारे दुखों और कष्टों को हरने वाले। इनकी अराधना किसी भी पूजा से पहले करते है। भगवान गणेश भक्तों की सभी बाधाएं रोगों शत्रु और दरिद्रता को दूर करते है। बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा और उपासना करने से सुख समृद्धी बढ़ती है और बुद्ध दोष भी दूर होता है।
गणेश जी की पूजा ऐसे करें :
गणेश जी को बुधवार को सिंदूर चढ़ाएं। गणेश जी को सिंदूर चढ़ाने से सारी परेशानियां दूर होती है।
हरी घास बुधवार के दिन गाय को खाने को दें इससे आप को गणेश जी कृपा प्राप्त होती है।
मुंगदाल किसी जरूरतमंद को दान करें इससे आपका बुध दोष कटेगा।
गणेश जी को बुधवार के दिन दुवा अर्पित करें। भगवान गणेश इससे खुश होंगे।
गणेश जी को मोदक का भोग लगाएं। गणेश जी को मोदक अती प्रिय है।
कोई नया कार्य शुरू करने से पहले
वक्र तुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभनिर्विघ्नं कुरुमेदेव सर्वकार्येषु सर्वदा
गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए
ऊं एकदन्ताय विहे वक्रतुण्डाय धीमहि तन्नो दन्ति: प्रचोदयात
इस मंत्र का जाप करने से गणपति ज्ञान प्रदान करते है।
श्री गणेश बीज मंत्र ऊं गं गणपतये नम:
गणेश पूजा के लाभ
रुकावटें होती हैं दूर सही होते सारे काम
पर्सनल और प्रोफेशनल जीवन मे खुलता है भाग्य
घर मे आती है शांति और आप की बढ़ती है आमदनी
.
सभी तरह की तंत्र शक्तियों का नाश हो जाता है। बुधवार के दिन घर में यदि सफेद रंग के गणपति की स्थापना की जा।
घर को नकारात्मक शक्तियों से दूर रखने के लिए मुख्य दरवाजे पर गणपति की तस्वीर या मूर्ति लगाएं। घर मे किसी भी तरह की नकारात्मकता प्रवेश नहीं करेगी।
घर परिवार मे यदि बहुत ज्यादा झगड़े होते है तो बुधवार के दिन दुवा से गणपति की प्रतिमा बनाएं और प्रतिदिन उसकी पूजा करें।
आय कम है या घर मे पैसे रुपये की दिक्कतें सामने आ रही है तो बुधवार के दिन गणपति को घी और गुड़ चढ़ाएं। चढ़ाया हुआ घी और गुड़ गाय को खाने के लिए दें। ऐसा हर बुधवार को करें। घर में धन दौलत की कभी कमी नहीं होगी।