ये शॉकिंग खबर आयी है ‘क्या कसूर है अमला का’ के सेट से। इस सीरियल के सेट पर अमला का किरदार निभा रहीं शो की लीडिंग एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी को इलेक्ट्रिक शॉक लग गया है। ये इलेक्ट्रिक शॉक इतना तेज़ था कि इसकी वजह से उनके हाथ में हल्के जलने के निशान आ गए।
ख़बरों के मुताबिक, इलेक्ट्रिशन्स सेट पर लाइट इशू फिक्स करने के लिए वायरिंग का काम कर रहे थे। हर किसी को सख्त हिदायत थी कि रिपेयर का काम हो जाने तक सब इलेक्ट्रिक बोर्ड से दूर रहें। दुर्घटनावश पंखुड़ी ने इलेक्ट्रिक बोर्ड को छू लिया और उन्हें बिजली का तगड़ा झटका लगा। झटका इतना तेज़ था कि अगर उन्हें वक़्त पर बचाया नहीं जाता तो उनकी जान भी जा सकती थी।
ये तो अच्छा हुआ सही वक़्त पर कास्ट पंखुड़ी की मदद करने के लिए पहुँच गयी। उन्हें हाथ में बहुत दर्द हो रहा था और हाथ पर जलने के निशान भी थी। ड्रेसिंग और मेडिकेशन के लिए तुरंत डॉक्टर को बुलाया गया। दुर्घटना की वजह से शूट भी कैंसिल करना पड़ा।
ये तो अच्छा हुआ कि एक कुछ भी गंभीर नहीं हुआ।
आपको बता दें कि ‘क्या कसूर है अमला का’ एक तुर्किश शो ‘फ़ात्मागुल’‘ पर आधारित है।