मुंबई -स्वर्गीय अभिनेता ओम पुरी के बॉलीवुड करियर की लास्ट फिल्म ‘मि.कबाड़ी ‘अगले महीने सिनेमा घरों में रिलीज़ होगी। इस फिल्म में एक्टर अनु कपूर टाइटल रोल में होंगे।इस फिल्म की स्क्रिप्ट और इसका निर्देशन खुद ओम पुरी की पहली पत्नी सीमा कपूर ने किया है।
सीमा ने मीडिया को दिए बयान में बताया कि मि. कबाड़ी एक व्यंगात्मक कॉमेडी फिल्म है ,
जिसमें एक ऐसे कबाड़ी की कहानी है जो अचानक अमीर बन जाता है पर उसके बाद वो कैसे बाकी अमीरों की तरह अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाता है और कैसे बाकी अमीरों की तरह अपनी लाइफ स्टाइल को चेंज करता है और उसकी इन कोशिशों के कारण ही फिल्म कॉमिक हो पाती हैं।
सीमा के अनुसार इस फिल्म में सभी एक्टर्स ने दमदार अभिनय किया हैऔर ये फिल्म हर उम्र के लोगों को काफी पसंद आयेगी। ओम पुरी और अनु कपूर के अलावा सारिका ,विनय पाठक ,राजवीर सिंह ,कशिश वोहरा और बृजेन्द्र कालरा भी फिल्म में अहम भूमिका में नज़र आएंगे।
पदमश्री पुरस्कार से सम्मानित एक्टरओम पुरी की इसी साल जनवरी में 66 वर्ष की उम्र में हार्ट अटैक से मौत हो गयी थी।