पुणे : महाराष्ट्र के पुणे में पिछले दिनों 7 साल के बच्चे ओम का अपरहण हो गया था। किडनैपरों ने बच्चे की फिरौती में उसके पिता से 60 लाख रुपये की मांग की थी। बच्चे के पिता ने जब ये खबर पुलिस को दी तो पुलिस ने पूरी मुस्तैदी से बच्चे को ढूंढना शुरू कर दिया। इस सर्च ऑप्रेशन के तहत पुलिस ने कुल 400 लोगों की एक टीम बनाई और तेज़ी से आरोपियों को धर-दबोचने की कवायत शुरू कर दी। पुणे पुलिस की इस तेवर को देखकर किडनैपर्स के हाथ-पांव फूल गए और दो ही दिन के अंदर उन्होंने बच्चे को वापस सकुशल छोड़ दिया। मगर पुलिस ने अभी चैन की साँस नहीं ली है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश भी शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि ये पूरी घटना पुणे के साई नगर इलाके की है। यहाँ संदीप नाम के एक शख्स की इलेक्ट्रॉनिक पैनल बनाने की फैक्ट्री है। बीते शनिवार को जब उसका सात साल का बेटा ओम अपने दोस्तों के साथ सोसाइटी के पार्किंग के पास खेल रहा था कि तभी एक कार से आये कुछ बदमाशों ने ओम को किडनैप कर लिया था। बच्चे के दोस्तों ने इस घटनाक्रम की जानकारी संदीप को दी थी।
इसके कुछ घंटों बाद ही किडनैपर्स का संदीप को फ़ोन आया और उन्होंने कहा कि ”अगर बच्चा सही सलामत चाहिए तो 60 लाख रुपये देने पड़ेंगे। ” इस बात से घबराये संदीप ने पुलिस को सूचना दी जिसके तुरंत बाद ही पुलिस ने सख्त एक्शन लेते हुए एक टीम बनाई और सर्च ऑप्रेशन ज़ारी कर दिया। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापे मारे पर बदमाश इतने शातिर थे कि वो बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहे थे। पर जब किडनैपर्स को लगा कि अब वो पकडे जा सकते हैं तो वे खुद बच्चे को संदीप के कारखाने पर छोड़कर गए।
बेटे के वापस आने पर संदीप ने ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए पुलिस का आभार जताया है। संदीप ने बताया कि अगर पुलिस इतनी मुस्तैदी ना दिखाती तो ऐसा हो पाना मुमकिन नहीं होता। पुलिस के मुताबिक़ इस घटना के पीछे किसी अपने अथवा जानकार का हाथ होने का शक जताया है और ये भी आश्वासन दिलाया है कि जल्द ही आरोपी जेल में होंगे।