नई दिल्ली : ऑयल इंडिया लिमिटेड ने रीटेनेर डॉक्टर्स के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 27 नवंबर 2017 है। जो भी इच्छुक पात्र हों वो इन पदों के लिए अपने आवेदन भेज सकते हैं। इन पदों के लिए निर्धारित योग्यताओं और शर्तों के बारे में विस्तार से जानिये –
1. कंपनी- ऑयल इंडिया लिमिटेड
2. पद का नाम – रीटेनेर डॉक्टर्स
3. पदों की संख्या – कुल 5
4. शैक्षिणिक योग्यता – किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से MBBS की डिग्री अर्जित की हो
5. चयन प्रक्रिया – अभ्यर्थी का चयन सिर्फ साक्षात्कार के आधार पर होगा
6. वेतन – मासिक 60000 रुपये
7. आवेदन का पता – अभ्यर्थी अपने सभी डाक्यूमेंट्स लेकर OIL Hospital Duliajan, Dibrugarh, Assam-786602 में आवेदन करें।
8. आवेदन की अंतिम तारीख – अभ्यर्थी 27 नवंबर 2017 तक अपने डाक्यूमेंट्स लेकर ऊपर लिखे पते पर इंटरव्यू के लिए पहुँच जाएँ। इसके बाद अगर आप चयनित किये जाएंगे तो आपके पास कॉल-लेटर भेजा जाएगा।
ऑयल इंडिया लिमिटेड से जुड़ी और जानकारियों के लिए आप कंपनी ऑफिशली वेबसाइट् www.oil-india.com पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।