उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को अयोध्या दौरे पर हैं। योगी करीब तीन घंटे के लिये अयोध्या के सरयू घाट पर और दिगम्बर अखाड़े मे परमहंस रामचंद्र दास के श्रद्धाजंलि समारोह मे शामिल होने के लिये मौजूद रहेंगे। दिगम्बर अखाड़े में श्रद्धांजलि सभा मेअखाड़े के तमाम महंतों और अयोध्या के संतों के साथ चर्चा मे भी शामिल होंगे।
योगी यहां पर राम मंदिर आंदोलन के अगुवाई कर रहे रामचंद्र परमहंस की 14वीं पुण्यतिथि में हिस्सा लेने जा रहे हैं. योगी के दौरे के मद्देनजर यहां पर जोर-शोर से तैयारियां हो रही हैं। बता दें कि 26 जुलाई को योगी आदित्यनाथ राम मंदिर आंदोलन के अगुआ रहे रामचंद्र परमहंस की 14वीं पुण्यतिथि पर अयोध्या जा रहे हैं।
योगी करीब 11:30 बजे अयोध्या पहुँचने के बाद पहले सरयू तट पर परमहंस रामचंद्र दास की समाधि पर जायेंगे और फिर दिगम्बर अखाड़े में श्रद्धांजलि सभा मे शामिल होंगे। इस दौरान सभा को भी संबोधित करेंगे।
दिगम्बर अखाड़े के महंत सुरेश दास के मुताबिक योगी से उनकी मंदिर निर्माण के प्रयासों को लेकर पहले भी चर्च होती रही है और इस बार भी उनसे आगे की रणनीति के बारे मे चर्चा होगी।
महंत ने कहा कि केंद्र मे और राज्य मे भाजपा की सरकार है सरकार कोई ना कोई रास्ता निकाल लेगी जिससे राम मंदिर का रास्ता साफ हो सके। आदित्यनाथ के राज में बढ़ती हिंसा और अराजकता पर महंत का कहना है कि अभी सरकार के आये हुए चंद महीने हुए है लिहाज़ा थोड़े और वक़्त में हालात बेहतर हो जाएंगे।