कामयाबी के लिए उम्र किसी के लिए भी मोहताज नहीं होती. यदि आपमें जोश और जुनून है तो आप किसी भी उम्र में कोई भी चीज हासिल कर सकते हैं. केरल की 104 वर्ष की एक दादी अम्मा ने ऐसा ही कमाल किया है जिसने इस उम्र में आकर ऐसा कार्य किया है जिसकी चारों ओर तारीफ हो रही है. दादी ने राज्य सरकार की सतत शिक्षा पहल द्वारा आयोजित एक परीक्षा में 100 में 89 अंक लाकर सबको चौंका दिया है. केरल के शिक्षा मंत्री वासुदेवन शिवनकुट्टी ने भी 104 वर्षीय दादी की इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी हैं.
- शिक्षा मंत्री ने शुक्रवार को राज्य सरकार की सतत शिक्षा पहल द्वारा आयोजित एक परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के बाद 104 वर्षीय कुट्टियम्मा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. शिक्षा मंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा है, कोट्टायम की 104 वर्षीय कुट्टियाम्मा ने केरल राज्य साक्षरता मिशन की परीक्षा में 100 में से 89 अंक हासिल किए हैं ज्ञान की दुनिया में प्रवेश करने के लिए उम्र कोई बाधा नहीं है. अत्यंत सम्मान और प्रेम के साथ, मैं कुट्टियम्मा और अन्य सभी नए शिक्षार्थियों को शुभकामनाएं देता हूं. उन्होंने साथ में एक उत्साहजनक कुट्टियाम्मा की तस्वीर भी पोस्ट की है. केरल राज्य साक्षरता मिशन राज्य सरकार द्वारा चलाया जाता है और इसका उद्देश्य सभी नागरिकों के लिए साक्षरता, सतत शिक्षा और आजीवन सीखने को बढ़ावा देना है. वर्तमान में, यह चौथी, सातवीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए समकक्षता कार्यक्रम चलाता है.