अंग्रेजी अभिनेता ऑरलैंडो ब्लूम की नग्न तस्वीर इन दिनों हॉलीवुड में उनके कई मित्रों तक पहुंच गई है। ‘पेजसिक्स डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, ब्लूम की एक तस्वीर को इस साल के शुरू में ब्लूम की पूर्व प्रेमिका कैटी पैरी द्वारा आयोजित उनकी जन्मदिन की पार्टी में फोटो बूथ के जरिए दिखाया गया।
एक सूत्र ने बताया कि पार्टी में शामिल ब्लूम के मित्रों ने उस तस्वीर के साथ अपनी तस्वीर ली और कई मेहमानों ने अपने फोन में इस तस्वीर को ले लिया था, जिसे अब कई लोगों के बीच साझा किया जा रहा है। वहीं, इससे पहले लंदन के एक होटल में ब्लूम के कमरे में एक वेट्रेस नग्न अवस्था में पाई गई थी, जिससे उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थीं।