बोधगयाः बिहार में बोधगया के महाबोधि मंदिर के पास मिले दो बमों को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की टीम ने निष्क्रिय कर दिया है। यह बम शुक्रवार को बरामद किए गए थे जिसके बाद से इलाके में हड़कंप मच गया था।
सूत्रों के अनुसार, अभी इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है। यह हादसा उस समय हुआ जब तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा विशेष पूजा में शामिल होने मंदिर में आए हुए हैं।
तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा की सुरक्षा को देखते हुए राज्य के पुलिस महानिरीक्षक (सुरक्षा और खुफिया) बच्चू सिंह मीणा ने रविवार को अधिकारियों के साथ बैठक भी की। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।