RuPay

नई दिल्ली: नैशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया देश में डिजिटल ट्रांजैक्शंस की नोडल एजेंसी है। नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया RuPay क्रेडिट कार्ड देश में शीघ्र ही लाने जा रहा है। नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने इसके लिए कुछ बैंकों के साथ करार किया है। RuPay क्रेडिट के लिए 5 बैंकों के साथ पायलट प्रोजेक्‍ट चल रहा है इसके अलावा मेट्रो और बसों के लिए भी कार्ड लाने की योजना है।

नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एपी होता ने कहा क्रेडिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे ये RuPay क्रेडिट कार्ड होंगे कुछ बैंकों के साथ प्रयोग के तौर पर यह काम चल रहा है। करीब 7200 लेन-देन हुए हैं।

सेंट्रल बैंक,पंजाब नैशनल बैंक,, IDBI बैंक,यूनियन बैंक और आंध्रा बैंक इस प्रायोगिक परियोजना पर काम कर रहे हैं। इनके अलावा नोडल एजेंसी ऐसे कार्ड लाएगी की जिसे मेट्रो और बसों के किराए में पेमेंट के लिए इस्तमाल किया जा सके बेंगलुरु से इसकी शुरुआत होएगी। एपी होता ने बताया कि इस सर्विस को जून से अहमदाबाद और कोच्चि में भी शुरू किया जाएगा।

एपी होता ने भारत में डिजिटल पेमेंट के विस्तार का जिक्र करते हुए किनेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया 2.30 लाख बैंक ATM खोल चुका है। तीन करोड़ से अधिक पॉइंट ऑफ सेल मशीनों के जरिए कैश लेस पेमेंट को बढ़ावा देर है। इसका जल्द ही और विस्तार हो जाएगा।