राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा यानी नीट (NEET) का एग्जाम अब 25 साल से अधिक उम्र वाले छात्र भी दे सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने आज यह फैसला सुनाया है़। शुक्रवार को कोर्ट ने यह अहम फैसला सुनाते हुए परीक्षा के लिए आवेदन भरने की तारीख बढ़ाकर 5 अप्रैल कर दी है।
कोर्ट ने 7 मई को होने वाली नीट की परीक्षा में 25 साल से अधिक उम्र के छात्रों को शामिल होने की अनुमति दे दी है। इसके साथ ही कोर्ट ने सीबीएसई और परीक्षा का संचालन करने वाली संस्था को आज शाम से ऑनलाइन पोर्टल खोलने का आदेश भी दे दिया है, ताकि वे लोग जो आवेदन नहीं कर सके हैं वह कर लें।
कोर्ट के इस फैसले से 25 साल से ज्यादा उम्र के उन छात्रों को राहत मिली है। जो नीट की परीक्षा देना चाहते हैं। इससे पहले यूजीसी की एक बैठक में यह फैसला लिया गया था कि नीट के एग्जाम में 17 से 25 साल तक के छात्र ही शामिल हो सकते हैं।
यूजीसी की इस बैठक में आरक्षित श्रेणी के छात्रों को 30 साल तक की छूट थी। इसके साथ ही साल 2013 के बाद से जिन्होंने तीन बार नीट की परीक्षा दी थी। उनको इस बार एग्जाम में बैठने पर रोक लगा दी गई है। वेबसाइट में नीट का नोटिफिकेशन और फॉर्म आने के बाद से ज्यादातर छात्रों ने इसका विरोध किया था और कोर्ट में याचिका भी दायर की थी।