एयरलिफ्ट फिल्म में अपनी शानदार अभिनय से लोगों के दिल पर राज करने वाले बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार बड़े पर्दे पर एक बार फिर लोगों की जान बचाते हुए नजर आने वाले हैं। वह एक बार से रियल हीरो के किरदार में नजर आने वाले हैं। अब अक्षय मजदूरों को बचाते हुए नजर आएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुासर अक्षय अब जसवंत सिंह गिल की जिंदगी पर बनी फिल्म में दिखेंगे। गिल ने साल 1989 में अपनी जान जोखिम में डालकर 64 कोयला खदान के मजदूरों की जान बचाई थी। इस हादसे के वक्त जसवंत एडिशनल चीफ मायनिंग इंजीनियर के पोस्ट पर थे। जब जसवंत को इस हादसे की भनक लगी तो बिना कुछ सोचते हुए जसवंत ने उस पानी से भरी खदान में जाने का फैसला कर लिया।
बता दें कि 1989 में कोयले की खदान की ये सबसे बड़ी दुर्घटना थी। एक कोयले की खदान में 64 मजदूर अपनी जिंदगी के लिए लड़ रहे थे। इस हादसे में 6 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं, 64 मजदूर खदान में गुफा जैसी जगह में पानी को आता देख घुस गए। इन में से एक ने पानी में 36 घंटों तक तैरते हुए अपनी जान बचाई। अक्षय कुमार जिस रियल लाइफ हीरो का किरदार निभा रहे हैं उनका पूरा नाम है जसवंत सिंह गिल।