बायोपिक फिल्मों का ट्रेंड पिछले कुछ सालों से बहुत पॉपुलर हो रहा है। बॉलीवुड में अब बायोपिक फिल्मों का युग चल रहा है। ‘अज़हर’, ‘एम.एस धोनी:द अनटोल्ड स्टोरी’, ‘मैरी कॉम’, ‘नीरजा’, ‘दंगल’ कई अवार्डों से सराही गई है। महान क्रिकेटर सचिन की बायोपिक फिल्म भी जल्दी रिलीज़ होने वाली है। इसी क्रम में बॉलीवुड में एक और बायोपिक फिल्म आने वाली है जो एक स्पोर्ट्सपर्सन की लाइफ पर निर्धारित है।
जी हाँ ये और कोई नहीं बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल की फिल्म है जिन्होंने हमारे देश का सीना 2012 के समर ओलंपिक्स में गर्व से चौड़ा किया था।
डायरेक्टर अमोल गुप्ते आज कल अपनी फिल्म को लेकर काफी व्यस्त हैं। हमें अपने सूत्रों से पक्की जानकारी मिली है कि जो एक्ट्रेस सायना नेहवाल का रोल अदा कर रही हैं वो और कोई नहीं बल्कि श्रद्धा कपूर हैं।
जैसे ही सायना नेहवाल की बायोपिक फिल्मकी खबर वेब पर आई, सभी ने अपनी नज़रें दीपिका पादुकोण की तरफ कर लीं थीं क्योंकि सायना ने भी एक बार कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा था-‘उनके(दीपिका) पिता भी बैडमिंटन खेला करते थे और मैंने उन्हें खेलते हुए भी देखा है। दीपिका भी बैडमिंटन अच्छा खेलती हैं। वह यह रोल बखूबी निभा सकती हैं और मै ये चाहती हूँ कि ये रोल वो ही निभाएं।’ हालाँकि दीपिका भी उतना ही उत्सुक थी
उन्होंने कहा ‘मै सायना को ऑनस्क्रीन प्ले करना बहुत पसंद करूंगी। हमने साथ में भी खेला है और जाहिर है वो मुझसे बेटर ही हैं….. उन्होंने मुझे भी एक अच्छा प्लेयर कहा था। हमने साथ में काफी मज़े किये…. बेशक स्पोर्ट्स के लिए कुछ भी खास तौर जब वो बैडमिंटन हो।’
लेकिन अब दीपिका की जगह श्रद्धा इस रोल को निभाएंगी। भूषण कुमार द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2018 में रिलीज़ होगी।
जब इस बारे में श्रद्धा से बात की तो उन्होंने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा ‘कई लड़कियों ने बैडमिंटन अपने स्कूलों में खेला होगा पर मै इतनी लकी हूँ जो मुझे विश्व की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सायना का रोल मिला है। मुझसे इस रोल की तैयारी करने का इंतज़ार नहीं हो रहा है।’
इस चौंका देनी वाली खबर के बारे में सायना बोलीं ‘वॉव ये खबर मेरे लिए है !!! हाँ मुझे इस फिल्म के बारे में नहीं पता था और इस कास्टिंग के बारे में भी!’ सायना अभी चीन में बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप खेल रही हैं।
सायना ने ये भी कहा ‘ये बहुत अच्छा है की श्रद्धा मुझे निभा रही हैं, क्योंकि वह एक बहुत टैलंटेड और हार्ड वर्किंग एक्ट्रेस हैं। मुझे यकीन है वो मेरे रोल को बखूबी निभाएंगी। सबसे बड़ी बात वो मेरी अच्छी दोस्त हैं। उन्हें रूल्स समझना आसान होगा। कई लोगों ने मुझसे कहा है कि हम लोग एक जैसे दिखते हैं और ये मेरे लिए बहुत बड़ा कॉम्पलिमेंट है,क्योंकि वो बहुत खूबसूरत हैं।’
श्रद्धा आज कल अपनी नई फिल्मों ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ और ‘हसीना’ कि प्रशंसा से खुश हो रही हैं। ‘हसीना’ में आए उनके दोनों लुक्स बॉलीवुड इंडस्ट्री और उनके फैंस में बहुत पॉपुलर हो रहे हैं। उनका यह नॉन ग्लैमरस अवतार सभी के द्वारा बहुत सराहा जा रहा है।