बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत के खिलाफ एक बार फिर से गैर जमानती वारंट जारी हो गया है। इसके साथ ही कोर्ट ने राखी को 2 जून तक कोर्ट में पेश होने का आदेश भी दिया है।
दरअसल, हाल ही में राखी सावंत ने एक कार्यक्रम के दौरान भगवान महर्षि के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा था। जिसके बाद उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था।
इसी मामले पर गुरूवार को होने वाली सुनवाई में राखी सावंत नदारद रहीं थी। इसे देखते हुए ज्युडीशियल मजिस्ट्रेट ने उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी करते हुए उन्हें 2 जून तक कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है।
आपको बता दें कि महर्षि वाल्मिकी पर किए गए टिप्पणी के आरोप के बाद राखी सावंत को कई बार समन भेजा गया था, मगर वो पेश नहीं हुई थी। जिसके बाद कोर्ट ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया था।
इसी बीच उन्होंने मुंबई हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत ले ली थी। इसके बाद राखी को गुरुवार को फिर से लुधियाना कोर्ट में पेश होना था, मगर वो इस बार भी हाजिर नहीं हुई और कोर्ट ने फिर से उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया है।