कटप्पा

फिल्म ‘बाहुबली 2’ में कटप्पा का रोल निभाने वाले एक्टर सत्यराज के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो गया है। मंगलवार को ऊटी जुडीशियल मजिस्ट्रेट ने साउथ के एक्टर सूर्या, सत्यराज और सरथकुमार के अलावा पांच और लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है।

सोशल मीडिया में इस गैर-जमानती वारंट जारी होने के बाद ट्विटर पर सूर्या के फैंस उनके सपोर्ट में आ गए हैं और #WeSupportSuriya ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। साउथ के इन एक्टर्स ने मद्रास उच्च न्यायालय के तहत मामला रद्द करने की कोशिश की, लेकिन उनकी याचिका खारिज कर दी गई। जब अभिनेता को 15 मई को अदालत में पेश होने के लिए कहा गया था, तो वो वहां नहीं आए। इसलिए मजिस्ट्रेट ने एक गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

मानहानि का था केस
बता दें कि इन सब पर साल 2009 से मानहानि का एक केस चल रहा है। एक वेबसाइट में छपी खबर के अनुसार एक तमिल दैनिक ने एक आर्टिकल पब्ल‍िश हुआ था जिसमें एक एक्ट्रेस ने अभिनेताओं और अभिनेत्री के समूह के खिलाफ वेश्यावृत्ति के आरोपों के बारे में बात की थी। इस आर्टिकल का फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने विरोध किया था जिसके बाद माफी मांगने की मांग की गई थी। इसके बाद, नजीर संगम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई जिसमें इन एक्टर्स ने मीडियावालों से बुरा बर्ताव किया।