महाराष्ट्र: लगातार हो रहें ट्रेन हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं। महाराष्ट्र में अब एक रेल हादसा हो गया अंधेरी-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस के बीच हार्बर लाइन पर लोकल ट्रेन के 4 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं।
रेल हादसा सुबह 9.55 पर हुआ इस बार ये गनीमत रही कि किसी के हताहत की कोई खबर सामने नहीं आ रही है। पटरी से डिब्बे उतरने के बाद हार्बर लाइन प्रभावित हुआ हैं। आप को बता दें कि ये ट्रेन सीएसटी से अंधेरी स्टेशन जा रही थी। आप को बता दे की उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ से दिल्ली जा रही कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन औरेया जिले में दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर एक डंपर से टकरा गई थी।
कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन के बीते रात करीब 2.40 बजे 10 डिब्बे पलट जाने से 50 से ज्यादा लोगों के हताहत होने की खबर है। मिडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 26 की हालत गंभीर बताई जा रही है। कैफियत एक्सप्रेस से पहले मुजफ्फरनगर के पास खतौली के पास एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया था। खतौली के पास कलिंग उत्कल ट्रेन के कई डब्बे पटरी से उतर गए थे।