नयी दिल्ली, आधार कार्ड को लेकर केंद्रीय पर्यटन एवं सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अल्फोंस कन्ननथनम ने विवादित बयान दिया है। अल्फोंस ने कहा कि वीजा के लिए नंगा होने में किसी को कोई आपत्ति नही है,लेकिन आधार क लिए बॉयोमीट्रिक्स देने में समस्या है। केंद्रीय मंत्री अल्फोंस कन्ननथनम ने कहा कि अमेरिकी वीजा के लिए जब हम दस पेजों की अपनी निजी जानकारी फॉर्म में भरते हैं तो उसमें किसी को कोई परेशानी नहीं होती। शुक्रवार को कोच्चि में फ्यूचर ग्लोबल डिजिटल समिट के दौरान उन्होंने ये बात कही।
उन्होंने कहा, “हमें वीजा के लिए अपने फिंगरप्रिंट्स देने और अग्रेजों के सामने नंगे होने में भी कोई परेशानी नहीं होती, लेकिन भारत सरकार जो कि आपकी अपनी सरकार है, आपसे आपका नाम और पता पूछती है तो यह सभी को अपनी निजता पर अतिक्रमण लगता है। मतलब हम कहां तक जा सकते हैं? अब इस पर सुप्रीम कोर्ट को ही फैसला लेने दो। इसके बाद अल्फोंस ने यह भी बताया कि लोगों की आधार डाटा के लीक होने को लेकर जो चिंताएं हैं, उन्हें लेकर उन्हें डरने की जरूरत नहीं है।
अल्फोंस ने कहा, “पिछले साढे तीन सालों में भारत में किसी भी आधार उपभोक्ता के बॉयोमीट्रिक्स डाटा के लीक होने का मामला सामने नहीं आया है। भारत सरकार लोगों के डाटा की हिफाज़त कर रही है और यह इसलिए संभव हो रहा है क्योकि हम इसके लिए आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं और उन्हें समय-समय पर अपग्रेड करते रहते हैं।