उत्तरप्रदेश, 22 मार्च 2021
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 542 नए मरीज मिले हैं। प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो वायरल हो गया जिसमें वे पंद्रह जिलों में लॉकडाउन लगाने की बात कह रहे हैं। योगी सरकार के फैक्ट चेक ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो को फर्जी बताया गया है। ट्वीट में योगी सरकार ने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा वीडियो पुराना है। प्रदेश में फिलहाल किसी प्रकार के लॉकडाउन की योजना नहीं है।
वीडियो में सीएम योगी आदित्यनाथ यह कहते दिख रहे हैं कि अगले चरण में प्रदेश के 15 जिलों में पूरी तरह से लॉकडाउन लगा दिया जाएगा जिसमें स्वास्थ्य सुविधाओं का ख्याल रखा जाएगा। एंबुलेंस को छूट दी जाएगी और राहत सामग्री बांटने के लिए पुलिस की तैनाती की जाएगी। यह वीडियो पिछले सप्ताह वायरल हो गया। उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन लगने की चर्चा लोग करने लगे। इस वीडियो को फर्जी बताकर योगी सरकार ने इसका खंडन कर दिया है जिसके बाद प्रदेश में लॉकडाउन लगने की आशंकाओं पर विराम लग गया है।
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह अपने बयान में कह चुके हैं कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं जिसको देखते हुए इंटीग्रेटेड कंट्रोल और कमांड सेंटर को एक्टिव कर दिया गया है। होली में रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों पर यात्रियों की रैंडम जांच होगी। उत्तर प्रदेश में फिलहाल लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू नहीं लगाया जाएगा। राजधानी लखनऊ में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने का फैसला लिया गया है। एक मरीज मिलने के बाद उसके आसपास 250 मीटर का दायरे को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा।
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 3396 हो गई है। इस बीमारी से प्रदेश में अब तक 8760 लोगों की जान जा चुकी है। 10 मार्च के बाद से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।