इस्तीफा

भाजपा सरकार सरकार केन्द्र में अपनी तीसरी वषर्गांठ मना रही है। ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को दोपहर भोज आयोजित किया है। जिसमे सोनिया को एकजुटता के प्रदर्शन की आशा है जहां राष्ट्रपति चुनाव के लिए आम सहमति वाले उम्मीदवार पर चर्चा भी होनी है।

विपक्ष के शीर्ष नेता संसद परिसर के पुस्तकालय में सोनिया की मेजबानी में आयोजित दोपहर भोज की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में कांग्रेस, बीएसपी, जेडीएस, राजद, सीपीएम , सीपीआई, आरएसपी, डीएमके, सपा, एनसीपी, टीएमसी, केरल कांग्रेस, जेएमएम और मुस्लिम लीग के नेता शामिल हैं। सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप नेता अरविंद केजरीवाल को आमंत्रित नहीं किया है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जगह उनकी पार्टी जेडयू का प्रतिनिधित्व शरद यादव करेंगे। बसपा नेता मायावती और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के उपस्थित होने से जुड़े सवाल पर एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘आप शुक्रवार तक इंतजार कीजिए और देखिए। ज्यादातर विपक्षी नेता बैठक में शामिल होंगे.’’ नेता आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए संयुक्त उम्मीदवार उतारने की संभावना तलाशेंगे।”