इस्तीफा

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर बेनामी संपत्ति का आरोप लगने के बाद पहली बार चुप्पी तोड़ी है। अगर बीजेपी के पास लालू की संपत्ति को लेकर सबूत हैं तो उन्हें कोर्ट जाना चाहिए, जांच करानी चाहिए।

बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी की ओर से लालू और उनके परिवार पर शेल कंपनी के जरिए कथित तौर पर ‘बेनामी संपत्ति’ बनाने का आरोप लगाया गया है। जिस पर नीतीश कुमार ने अब चुप्पी तोड़ी है। नीतीश ने कहा है कि, ‘इन आरोपों की जांच कराने की शक्ति राज्य सरकार के पास नहीं है, केंद्र ही इस मामले पर जांच करा सकती है।’

नीतीश कुमार से पूछा गया कि लालू और उनके परिवार पर लगे बेनामी संपत्ति अर्जित करने के आरोपों पर क्या राज्य सरकार संज्ञान लेगी, तब सीएम ने कहा, ‘यह मामला बिहार सरकार के अधिकारों के दायरे से बाहर है, साथ ही साथ बिहार कंपनी लॉ के दायरे में भी यह नहीं आता है, इसलिए अगर बीजेपी के पास सबूत हैं तो जांच कराएं, कोर्ट जाएं, रोज-रोज बयानबाजी करने से क्या मिलेगा?’ नीतीश कुमार ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि बिहार सरकार के काम को दबाने की कोशिश की जा रही है।

बता दें कि सीबीआई ने मंगलवार सुबह कुल 8 जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई की। इनकम टैक्स ने मंगलवार सुबह लालू प्रसाद यादव के 22 ठिकानों पर भी छापेमारी की है। यह छापे बेनामी संपत्ति के मामले में मारे गये हैं।खबर है है कि इनकम टैक्स सुबह 8.30 बजे से छापेमारी कर रही है।

इनकम टैक्स ने दिल्ली, गुड़गांव के इलाकों में छापेमारी की है, इस दौरान लगभग 1000 करोड़ की संपत्ति पर छापेमारी की गई है। इस छापेमारी में कटियार फैमिली, कोचर फैमिली और सांसद प्रेमचंद गुप्ता के बेटों के यहां इनकम टैक्स की छापेमारी की गई।

सुशील मोदी ने कहा कि मैंने प्रेस कांफ्रेंस करके इस मामले को सार्वजनिक किया था, मैंने कोई दस्तावेज नहीं सौंपे थे। इसमें प्रेमचंद गुप्ता, लालू समेत आधे दर्जन नेताओं का नाम मैंने लिया था। मैंने अपील की थी, जिसके बाद यह छापेमारी की थी।

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और उनके बेटे के घर भी छापा
कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और उनके बेटे के घर पर मंगलवार सुबह सीबीआई ने छापा मारा है। सीबीआई ने मंगलवार सुबह कुल 8 जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई की। सीबीआई ने चेन्नई स्थित पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम के कराईकुडी स्थित घर पर भी छापेमारी की। रिपोर्ट के मुताबिक सीबीआई की अलग-अलग टीमें सुबह 7 बजे उनके घर पहुंची और छापे मारे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कागजात सीज करने की प्रक्रिया जारी है।

इसके साथ ही कंप्यूटर के हार्डडिस्क को भी जब्त किया गया है। बताया जा रहा है कि दिल्ली, नोएडा और चेन्नई के 8 ठिकानों पर सीबीआई छापेमारी कर रही है। ज्ञातव्य है कि इससे पहले भी चिदंबरम के बेटे को ईडी ने नोटिस दिया था। इसके अलावा आय से अधिक संपत्ति के भी उन पर आरोप लगते रहे हैं।