आतंकी फंडिंग के आरोप के बाद गिरफ्तार किए गए 7 हुर्रियत नेताओं का अब लाई डिटेक्टर टेस्ट कराया जाएगा। इन नेताओं से फंडिंग पर पुख्ता जानकारी जुटाने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने टेस्ट करने का फैसला किया है। फिलहाल, सभी आरोपी नेता एनआईए की रिमांड में हैं।
इसके साथ ही एनआईए ने इस पूरे केस में 25 से 30 लोगों को पूछताछ के लिए समन भेजा है। इनमें कुछ और हुर्रियत नेता भी शामिल हैं। जबकि बाकी व्यापारी और पत्थरबाजी के आरोपी हैं।
दुबई लिंक की भी होगी जांच-
आतंक को बढ़ावा देने के लिए फंडिंग पर एनआईए हर पहलू से जांच कर रही है। इसी क्रम में अब एजेंसी ने हुर्रियत नेताओं के हवाला लिंक की भी जांच शुरू कर दी है, जो दुबई से जुड़े बताए जा रहे हैं। इसके लिए एनआईए ने दुबई में संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया है।