NIA

जम्मू-कश्मीर में टेरर फंडिंग मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गुरुवार सुबह एक और हुर्रियत नेता के घर छापेमारी की है। NIA ने कश्मीर के बडगाम में हुर्रियत नेता आगा सैयद हसन के यहां छापेमारी की। इससे पहले बुधवार को भी NIA ने कई ठिकानों पर छापेमारी की थी।

बुधवार सुबह NIA ने श्रीनगर में 11 स्थानों पर वहीं दिल्ली में 5 स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया था। सभी जांच जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही टेरर फंडिंग से जुड़ी थी।

आपको बता दें कि इस मामले में कुछ दिन पहले ही गिरफ्तार किए गए कारोबारी जहूर वताली ने पूछताछ में कई अहम खुलासे किए हैं। NIA को पता चला है कि विदेशों में भी जहूर वताली की ने भारी संपत्ति अर्जित की है। एजेंसी उसके हवाला कनेक्शन की भी जांच कर रही है।

कश्मीर में राजनीतिक पार्टियों से लेकर अलगाववादी नेताओं तक पहुंच रखने वाले कारोबारी जहूर वताली को अगस्त में गिरफ्तार किया गया था। तभी से NIA की टीम उससे पूछताछ कर रही है। NIA को पता चला है कि दिल्ली और पंजाब के साथ ही यूके और दुबई में भी जहूर वताली की करोड़ों की प्रॉपर्टी मौजूद है।