अलगाववादियों

अलगाववादियों की फंडिंग मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के छापे के बाद अलगाववादी नेता यासिन मलिक को हिरासत में लिया गया है, वहीं सैयद अली शाह गिलानी के घर को सील कर दिया गया है।

हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी के घर पर होने वाली बैठक को रोकने के लिए पुलिस ने यह कार्रवाई की है। अगलाववादी नेताओं की पाकिस्तान से फंडिंग कराए जाने के मामले में एनआईए ने दिल्ली और कश्मीर के कई ठिकानों पर लगातार दो दिनों तक छापा मारा था। पहले दिन जहां दिल्ली में छापा मारा गया था, वहीं दूसरे दिन एजेंसी ने श्रीनगर और जम्मू के कई ठिकानों पर छापा मारा था।

एनआईए ने रविवार को जम्मू के एक ठिकानें और श्रीनगर के तीन ठिकानों पर छापा मारा था। इस दौरान श्रीनगर में हुर्रियत के प्रवक्ता अकबर के घर की तलाशी ली गई थी। इससे पहले एनआईए ने हवाला मामले और अलगाववादियों को होने वाले फंडिंग मामले में कश्मीर के 14 ठिकानों पर छापेमारी की थी।

एनआईए ने दिल्ली के चांदनी चौक, बल्लीमारान सहित हरियाणा के 8 ठिकानों पर छापा मारा था। इस छापेमारी में एनआईए को लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के लेटरहेड मिले हैं। इसके साथ ही पेन ड्राइव्स और लैपटॉप भी बरामद हुए हैं। अब तक छापेमारी के दौरान दिल्ली और श्रीनगर से 1.25 करोड़ की रकम बरामद की गई है। एनआईए ने इस मसले पर एफआईआर भी दर्ज कर ली है। एजेंसी इस मामले में तीन अलगाववादी नेताओं से दो दिनों तक पूछताछ कर चुकी है।