मियामी: ब्राजील के सुपरस्टार फुटबॉलर नेमार अपनी टीम के साथ एक प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा ले रहे थे। इसी दौरान नेमार और नेल्सन सेमेडो में तकरार हो गई। इस पर नेमार ने उनसे मारपीट शुरू कर दी। यह घटना मियामी में घटी। स्पेन का मशहूर क्लब बार्सिलोना के खिलाड़ी इन दिनों मियामी में हैं।
बार्सिलोना क्लब जॉइन करने वाले नेल्स सेमेडो से नेमार किसी बात पर नेल्सन के साथ हाथापाई करने लगे। नेमार की इस लड़ाई का विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। प्रैक्टिस के दौरान नेमार अपने साथी खिलाड़ी पर आग बबूला थे और उन्होंने उससे मारपीट भी की।
इसके बाद नेल्सन भी गुस्से में आ गए और उन्होंने भी नेमार को ललकारा। इस पर वहां मौजूद दूसरे खिलाड़ियों ने बीच-बचाव किया और मामले को शांत करवाया। नेमार इस टूर्नमेंट में शानदार फॉर्म में हैं और वह दो मैचों में अब तक 3 गोल कर चुके हैं।
खबर हैं कि अब नेमार अपने क्लब के साथ स्पेन वापस नहीं लौटेंगे और वह अपने कमिर्शियल काम से चीन के लिए रवाना होंगे।