देहरादून, 4 जुलाई 2021
मसूरी की आचंल कंडारी एवं आयुष बर्त्वालने युवाओं को स्वस्थ रहने व बढ़ती मंहगाई से बचने के लिए देहरादून से मसूरी तक साइकिलिंग कर सकारात्मक संदेश दिया। देहरादून बल्लूपुर से मसूरी तक करीब 35 किमी की दूरी उन्होंने चार घंटे में तय की। इस मौके 21 वर्षीय आंचल कंडारी ने बताया कि उन्हें बचपन से साइकिल चलाने का शौक रहा है, लेकिन इस समय कोरोना महामारी के दौरान सबसे अधिक जरूरत स्वस्थ्य रहने की है।
वहीं लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं, ऐसे में उन्हांेने देहरादून से मसूरी तक साइकिल से आकर फिट रहने का संदेश दिया। उन्होंने युवाओं से कहा कि वह मोबाइल पर गेम खेलना छोड़ कर अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें व इसके लिए वह फिजिकल खेल खेंले जिससे जहां स्वस्थ्य रहेंगे वहीं मंहगाई से भी बचेंगे।
उन्होंने बताया कि उन्होंने मसूरी से ही शिक्षा ग्रहण की है व उसके बाद दून विश्व विद्यालय से बीएसी करने के बाद वर्तमान में गुजरात के इंस्टीटयूट आॅफ एडवांस रिसर्च से डेटा साइंस मास्टर का कोर्स कर रहे हैं। उनके साथ देहरादून से साइकिल पर आयुष बत्र्वाल ने यात्रा की उनका कहना भी यही था कि आज का युवा स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह है तथा दिनरात मोबाइल पर गेम खेलने में समय नष्ट कर रहे हैं जबकि इस उम्र में फिजिकल फिटनेस के प्रति ध्यान देना चाहिए।