उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर है, शिक्षा महानिदेशक सीमा जौनसारी ने एक आदेश जारी किया है, जिसके तहत अटल उत्कृष्ट राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत मिनिस्ट्रियल संवर्गीय ऐसे कार्मिक जो अन्य जगह संबंध हैं उनको तत्काल अवमुक्त करने का आदेश जारी किया है, यानी जो मिनिस्ट्रियल संवर्गीय कार्मिक हैं और उनकी मूल तैनाती अटल उत्कृष्ट विद्यालय में है और वह सेवाएं कहीं दूसरी जगह दे रहे हैं, तो उनको तत्काल प्रभाव से अवमुक्त कर अटल उत्कृष्ट विद्यालय में तैनाती देने के आदेश जारी हुए हैं।
आदेश में शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने यह भी तर्क दिया है कि अटल उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत मिनिस्ट्रियल संवर्ग के कार्मिकों को दूसरे कार्यालयों या अन्य जगहों पर सेवा देने से अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में कार्य में बाधित हो रहा है जिस वजह से यह निर्णय लिया गया है। साथ ही आदेश में मृतक आश्रितों को मिनिस्ट्रियल संवर्ग में दी जाने वाली सेवाओं के तहत अटल उत्कृष्ट स्कूलों और राज्य और जनपद के खंड कार्यालय में भी सेवाएं देने के निर्देश जारी किए गए है।