लखनऊ, कल शुक्रवार को UP निकाय चुनावों के नतीजे घोषित हो गये. उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव 2017 में कुल 16 नगर निगमों पर चुनाव हुआ था। जिनमें से 14 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों ने बाजी मार ली है। जबकि बसपा के खाते में दो नगर निगम आये. वहीं सपा और कांग्रेस को मायूसी हाथ लगी.
लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, इलाहाबाद, गोरखपुर, मथुरा, आगरा, मुरादाबाद, गाजियाबाद, फिरोजाबाद, अयोध्या-फैजाबाद, सहारनपुर, बरेली, झाँसी में, भाजपा प्रत्याशियों को मेयर चुना गया .
ज्ञात हो कि, निकाय चुनाव 2017 में 16 नगर निगम, 198 नगर पालिका और 438 नगर पंचायतों में मतदान किया गया था।
जानिये किस सीट से जनता ने किसको चुना
लखनऊ
लखनऊ से बीजेपी प्रत्याशी संयुक्ता भाटिया ने मेयर सीट जीतकर इतिहास रच दिया है. वो लखनऊ की पहल महिला मेयर निर्वाचित की गयी हैं.
कानपुर
कानपुर से बीजेपी की प्रमिला पाण्डेय को निर्वाचित किया गया है.
वाराणसी
वाराणसी से बीजेपी की मृदुला जायसवाल को निर्वाचित किया गया है.
इलाहाबाद
इलाहाबाद से बीजेपी की अभिलाषा गुप्ता को निर्वाचित किया गया है.
गोरखपुर
गोरखपुर से बीजेपी के सीताराम जायसवाल को निर्वाचित किया गया है.
मथुरा
मथुरा से बीजेपी के मुकेश आर्यबंधु को निर्वाचित किया गया है.
आगरा
आगरा से बीजेपी के नवीन जैन को निर्वाचित किया गया है.
मुरादाबाद
मुरादाबाद से बीजेपी के विनोद अग्रवाल को निर्वाचित किया गया है.
गाजियाबाद
गाजियाबाद से बीजेपी की आशा शर्मा को निर्वाचित किया गया है.
फिरोजाबाद
फिरोजाबाद से बीजेपी की नूतन राठौड़ को निर्वाचित किया गया है.
अयोध्या
अयोध्या से बीजेपी के ऋषिकेश उपाध्याय को निर्वाचित किया गया है.
सहारनपुर
सहारनपुर से बीजेपी के संजीव वालिया को निर्वाचित किया गया है.
बरेली
बरेली से बीजेपी के उमेश गौतम को निर्वाचित किया गया है.
झाँसी
झाँसी से बीजेपी के राम तीरथ सिंघल को निर्वाचित किया गया है.
अलीगढ़
अलीगढ़ से बसपा के मोहम्मद फुरकान को निर्वाचित किया गया है.
मेरठ
मेरठ से बसपा की सुनीता वर्मा को निर्वाचित किया गया है.