अब यूपी में सभी सरकारी स्कूलों के बच्चे नई ड्रेस में नजर आएंगे। ये फैसला योगी सरकार ने लिया है। गर्मी की छुट्टियों के बाद ये फैसला लागू होगा। अब सरकारी स्कूलों के बच्चो की ड्रेस भी प्राइवेट स्कूलों के बच्चो की तरह होगी। अब सफेद शर्ट और नीली पैंट की जगह गुलाबी-लाल रंग की शर्ट और सफेद रंग की पैंट होगी। गुलाबी शर्ट और ब्राउन रंग की सलवार लड़कियों के लिए होगी।
इस नई ड्रेस कोड को सरकार ने जारी किया है। प्रॉयमरी दर्ज़े की बच्चियों के लिए गुलाबी-लाल शर्ट और ब्राउन रंग की स्कर्ट को शामिल किया है। योगी सरकार ने एक कमेटी बनाई है।जो कि प्राइवेट स्कूलों की मनमानी फीस को नियमित करेगी। कमेटी में 9 सदस्य होंगे। इसमें 3 गैर सरकारी लोग और
6 सरकारी अधिकारी शामिल है।
एक पत्रकार लखनऊ विश्विद्यालय के वाइस चांसलर और डीपीएस मेरठ के प्रबंध निदेशक इस कमेटी सदस्य होंगे। इस कमेटी के सदस्य जो रिपोर्ट सरकार को देंगे उसके अनुसार सरकार फैसला करेगी कि प्राइवेट स्कूलों के फीस पर किस तरीके से लगाम लगाई जाये।
योगी सरकार एक और नया प्रयोग करेगी। सरकार के कई बड़े अधिकारी जिसमे शिक्षा विभाग के सचिव और उनके ऊपर के सभी अधिकारियों को एक सरकारी स्कूल को गोद लेने को कहा गया है। सरकारी स्कूलों की हालत सुधारने के लिए योगी सरकार ने एक के बाद एक कई कदम उठाएं है।