उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच जंग कभी भी छिड़ सकती है। कोरिया लगातार परमाणु परीक्षण कर रहा है। एक बार पहर उत्तर कोरिया ने परमाणु परीक्षण की चेतावनी दी है। कोरिया ने चेतावनी दी है कि वह कभी भी अपने नेतृत्व की चुनी हुई किसी भी जगह पर और किसी भी समय पर परमाणु परीक्षण कर सकता है। उत्तर कोरिया लंबी दूरी के मिसाइल परीक्षण या सातवें परमाणु परीक्षण की तैयारी कर रहा है।
उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि उनका देश अमेरिका की तरफ से उठाए जाने वाले किसी भी कदम का जवाब देने के लिए ‘‘पूरी तरह तैयार है। ’’ जब तक अमेरिका अपनी वैमनस्यपूर्ण नीतियां खत्म नहीं करता, उनकी सरकार अपनी परमाणु प्रतिरोधी क्षमता बढ़ाती रहेगी।
अमेरिका समेत अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चेतावनी को नज़रअंदाज करते हुए उत्तर कोरिया ने फिर से बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था। यह जानकारी दक्षिण कोरिया की सेना ने दी। इस मामले में अमेरिका ने अब उत्तर कोरिया पर जवाबी कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी।
आपको बता दें कि उत्तर कोरिया ने पिछले 11 साल में पांच परमाणु परीक्षण किए हैं और माना जाता है कि वह अमेरिका तक परमाणु हथियारों को पहुंचाने की क्षमता वाली मिसाइल बनाने की दिशा में प्रगति कर रहा है।