नई दिल्ली/चेन्नई, चुनाव आयोग ने अन्नाद्रमुक पार्टी के चुनाव चिन्ह ‘दो पत्तियों’ पर रोक लगा दी है। उसकी जगह पर शशिकला और पन्नीरसेल्वम गुट को अलग-अलग चिन्ह जारी किए गए हैं।
शशिकला के गुट को चुनाव आयोग ने ‘हैट’ चिन्ह दिया है और पनीरसेल्वम गुट को बिजली का खंभा दिया गया है। वहीं शशिकला के गुट की नई पार्टी का नाम एआईएडीएमके- अम्मा और पन्नीरसेल्वम गुट की पार्टी का नाम एआईएडीएमके- पुराची थलावी अम्मा रखा गया है।
दरअसल हुआ यूँ कि आरके नगर विधानसभा उपचुनाव में दोनों ही गुटों ने अपने-अपने प्रत्याशी खड़ा कर दिए और दोनों हगी अन्नाद्रमुक के चिन्ह पर दावा करने लगे। मामला जब चुनाव आयोग तक पहुंचा तो वहां से अंतरिम आदेश जारी कर अन्नाद्रमुक के चुनाव चिन्ह को दोनों ही गुट इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।
आयोग ने कहा कि मतदान के लिए बहुत कम समय बचा है इसलिए फिलहाल पुराने चिन्ह पर रोक लगाई जाती है और दोनों ही गुटों को नया चिन्ह दिया जाता है।
आपको बता दें कि आरके नगर असेंबली सीट से पार्टी के वाइस जनरल सेक्रेटरी टीटीवी दिनकरन चुनावी मैदान में हैं तो वहीं पन्नीरसेल्वम के गुट ने मधुसूदन को मैदान में उतारा है।