इस बात की जानकारी लगभग देश के हर व्यक्ति को हो गयी है भारतीय टीम के हेड कोच अनिल कुंबले ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कुंबले और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के बीच चल रहे विवाद में अब एक रिपोर्ट्स के मुताबिक अब एक 19 पेजों का प्रस्ताव सामने आया है जिसे कुंबले और कोहली के बीच विवाद की वजह मन जा रहा है।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच अनिल कुंबले ने अनुबंधों के नवीनीकरण को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को एक 19 पन्ने का प्रस्ताव दिया था। जिसमें कोच कुंबल ने वेतन को सबसे अधिक तरजीह देते हुए मांग की थी कि मुख्य कोच की कमाई कप्तान की अनुमानित कमाई का 60 फीसदी होना चाहिए।
रिपोर्ट्स के मुताबिक 19 पेजों के इस दस्तावेज में ‘भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़े लोगों के वेतन और अनुबंध का पुनर्गठन’ में 12वें पन्ने में कुंबले ने सहायक स्टाफ के वेतन में इजाफे का प्रस्ताव दिया है। वहीं बिंदु संख्या 10 ‘द सजेस्टेड चेंज: एनेबलर्स के अंतर्गत पूर्व भारतीय कप्तान ने चार कॉलम का चार्ट पेश किया। यहां कुंबले ने ‘एनेबलर्स’ शब्द का इस्तेमाल सहयोगी स्टाफ के लिए किया है।
बता दें कि अनिल कुंबले ने टीम इंडिया के कोच पद से अपना इस्तीफा देने के बाद उन्होंने अपना बयान देते हुए कहा कि कप्तान को उनका स्टाइल नहीं पसंद था जिसका कारण उन्हें यहाँ से हट जाना ही उचित लगा।