vidya balan

बॉलीवुड की मशहूर और बेझिझक बोलने वाली एक्ट्रेस विद्या बालन आज कल एक्ट्रेस नेहां धूपिया के सामने ज़बान नहीं खोल पा रही हैं। यह खबर सुनकर विद्या के सभी फैंस को एक बड़ा झटका लगा है कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि विद्या बालन नेहा धूपिया की हर बात को मान रही हैं।

ऐसा लग रहा है कि विद्या आज कल नेहा की नई गुलाम बन चुकी हैं। जो नेहा बोलती हैं उसमें विद्या की हामी भरी जुबान ही चलती है और इसीलिए इस किस्से को फैंस बहुत बढ़ावा दे रहे हैं।

 

बात सिर्फ इतनी ही है कि इन दोनों की एक नई फिल्म ‘तु्म्हारी सुलु’ बड़े परदे पर आ रही है जिसकी वजह से ये दोनों मीडिया में आज कल काफी चर्चित हैं। इस फिल्म में विद्या का किरदार एक ऐसी हाउसवाइफ का है जिसे रेडियो जॉकी का काम मिल जाता है। जिस ऑफिस में वो काम करने जाती है उसमें उनके बॉस का रोल नेहा धूपिया निभा रही हैं।

 

vidya balan

हालाँकि नेहा अपनी असल ज़िन्दगी में भी एक रेडियो शो ‘नो फिल्टर नेहा’ कर रही हैं इसलिए यह रोल प्ले करना उनके लिए कोई मुश्किल काम नहीं है। विद्या भी फिल्म लगे रहो मुन्नाभाई(2006) में एक रेडियो जॉकी का किरदार निभा चुकी हैं जिसे बहुत पसंद किया गया था।

vidya balan

सोशल मीडिया पर ये खबर बहुत फ़ैल रही है विद्या अब नेहा के हुक्म मानेंगी ये देखना और लोगों के लिए बहुत दिलचस्प होगा। इस फिल्म को लेकर दोनों एक्ट्रेस बहुत उत्सुक हैं।