flood

नई दिल्लीबाढ़ से बिहार, असम सहित देश के अन्य हिस्सों में रेल यात्रियों की परेशानी भी बढ़ गई है। पूर्व दिशा की ओर जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है।

डिब्रुगढ़ राजधानी सहित इस दिशा में जाने वाले कई ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं। जो ट्रेनें चल रही हैं वो भी घंटों देरी से गंतव्य पर पहुंच रही हैं। कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव होने से भी यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में दिक्कत हो रही है।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक यही स्थिति बनी रह सकती है। बाढ़ की वजह से बिहार में पड़ते कटिहार मंडल में ट्रेन परिचालन सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है। ट्रैक पानी में डूबा हुआ है। इससे कई ट्रेनों को रद करना पड़ रहा है। स्वतंत्रता दिवस वाले दिन भी नई डिब्रुगढ़ राजधानी, जोगबनी एक्सप्रेस नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस, सद्भावना लिंक एक्सप्रेस रद रही। बुधवार को भी डिब्रुगढ़ राजधानी सहित कई ट्रेनें रद कर दी गई हैं।

बुधवार को रद रहने वाली ट्रेनें

1-नई दिल्ली-डिब्रुगढ़ राजधानी एक्सप्रेस (12424)

2-दिल्ली-अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस (15484)

3-आनंद विहार टर्मिनल-गुवाहाटी नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (12506)

4-आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12488)

5-आनंद विहार टर्मिनल-गुवाहाटी पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12502)

6-नई दिल्ली- न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस (12524)

7-नई दिल्ली-डिब्रुगढ़ ब्रहमपुत्र मेल (14056)

8-जम्मूतवी -गुवाहाटी लोहित एक्सप्रेस (15652)

9-चंडीगढ़-डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस (15904)

गुरुवार को रद रहने वाली ट्रेनें

1-आनंद विहार टर्मिनल-गुवाहाटी नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस (12506)

2-आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12488)

3-नई दिल्ली-डिब्रुगढ़ राजधानी एक्सप्रेस (12436)

4-नई दिल्ली-डिब्रुगढ़ राजधानी एक्सप्रेस (12424)

5-नई दिल्ली-सिलचर संपर्क क्रांति लिंक एक्सप्रेस (15602)

6-पुरानी दिल्ली-अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस (15484)

7-पुरानी दिल्ली-डिब्रुगढ़ ब्रहमपुत्र मेल (14056)