बिहार के गया जिले के गुरारु थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने एक निर्माणाधीन पावर सब-स्टेशन पर हमला बोलते हुए मिक्सचर मशीन को जला दिया और कई स्थानों पर दीवारों को क्षतिग्रत कर दिया।
पुलिस के अनुसार, 15 से 20 की संख्या में हथियारबंद नक्सलियों ने सोमवार रात पहड़ा पहाड़ के निकट निर्माणाधीन पावर सबस्टेशन पर हमला बोल दिया।
नक्सलियों ने वहां निर्माणाधीन दीवार में कई जगहा पर विस्फोटक लगाकर क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके साथ ही एक मिक्सचर मशीन को भी आग के हवाले कर दिया।
इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। गुरारु के थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने मंगलवार को बताया कि प्रथमदृष्टया इस घटना के पीछे जबरन पैसा वसूली की आशंका जताई जा रही है। सूत्रों का कहना है कि नक्सलियों ने कुछ दिन पूर्व ही संवेदक को पत्र भेजकर वसूली की मांग की थी। लेकिन पैसा नहीं मिलने पर नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।