सिरिसा

15 साल की सिरिसा कुरामी इंटरनेशनल वॉलीबॉल टूर्नामेंट खेलने चीन जाएगी। ये पूर्व नक्सली की बेटी हैं जिहोने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत अंडर-18 भारतीय वॉलीबॉल टीम में जगह बना ली है। जिले और राज्य स्तर पर वॉलीबॉल में सिरिसा ने 10 से ज्यादा पदक जीते हैं।

सिरिसा ने इस साल 19-24 अप्रैल तक केरल के अर्नाकुलम में जूनियर नेशनल वॉलीबॉल कैंप में अच्छा खेल दिखाया था। सिरिका कालीमेला स्थित सरकारी गर्ल्स हाई स्कूल की छात्रा है। यह स्कूल SC व ST विभाग द्वारा चलाया जाता है। इसके साथ ही वह पिछले चार साल से छुट्टियों के दौरान मलकानगिरि स्थित जिला स्पोर्ट्स हॉस्टल में चार साल से ट्रेनिंग भी ले रही है।

बता दें कि सिरिसा की मां चेलेम्मा कुरामी माओवादी रह चुकी हैं। चेलेम्मा 1990 में माओवादी संगठन में शामिल हुई थीं। लेकिन 1994 में माओवादियों द्वारा किए जा रहे बेवजह कत्लेआम और हिंसा से तंग आकर वह संगठन से अलग हो गई थीं। चेलेम्मा आंध्र प्रदेश और ओडिशा, दोनों राज्यों में वॉन्टेड थीं। उन्होंने दोनों राज्यों में सजा भुगती है। वह मलकानगिरी से 2000 में रिहा हुई थीं।