पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को एक कानूनी नोटिस मिला है। सिद्धू को भ्रामक विज्ञापन के मामले में यह नोटिस मिला है। खबर के अनुसार नवजोत सिंह सिद्धू को “इंग्लिश मैजिक” नाम की डिवाइस को लेकर नोटिस मिला है। उनके ऊपर जल्द अंग्रेजी बोलने वाले इस डिवाइस के टीवी मार्केटिंग शो में ऐड करने को लेकर व अंग्रेजी सिखाने का झूठा दावा करने का नोटिस भेजा है।
इस नोटिस में कहा गया है कि नवजोत सिंह सिद्धू एक टेलीमार्केटिंग शो में एक डिवाइस के माध्यम से लोगों को जल्दी अंग्रेजी सिखाने का झूठा दावा कर रहे हैं। उन्हें जल्द से जल्द इस झूठे प्रचार को रोकना होगा अन्यथा इस पूरे मामले में जनहित याचिका लगाकर ये मुद्दा अदालत के सामने रखा जाएगा।
सिद्धू के ऊपर मंत्री बनने के बावजूद टीवी शो में काम करने पर सवाल उठ चुका है और 7 अप्रैल को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने उस जनहित याचिका को सुनवाई के लिए मंजूर भी कर लिया था।
कोर्ट ने इस मामले में पंजाब के एजी नंदा से पूछा- मंत्री सरकारी पद पर तैनात मुलाजिम की तरह है। अगर कोई मुलाजिम पद पर रहते हुए बिजनेस करेगा तो क्या ये कनफ्लिक्ट ऑफ इंटरेस्ट का मामला नहीं बनता है?
कोर्ट ने एजी से इस बारे में पूछा मंत्री पद पर रहने वाले किसी व्यक्ति को क्या किसी कॉमेडी शो में शामिल होना चाहिए। शिष्टाचार क्या कहता है। इस पर एजी ने कहा कि वे यहां राज्य सरकार का पक्ष लीगल मसले पर रखने के लिए हैं।
आपको बता दें कि पंजाब के कैबिनेट मंत्री के पद पर रहते हुए TV शो में काम करने के मामले पर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाने वाले एडवोकेट एच सी अरोड़ा ने ये नोटिस भेजा है।