सिद्धू

ओठियां : नवनिर्वाचित निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कल भारत-पाकिस्तान सीमावर्ती से सटे अजनाला सेक्टर में कई गांवों का दौरा किया। दौरे के दौरान उन्होंने यहां के किसानों की फसल के नुक्सान की भरपाई के लिए अपनी जेब से 24 लाख देने का एलान कर दिया। उनके इस एलान से किसानों में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी।
आपको बता दें कि कुछ समय पूर्व यहां हाई वोल्टेज तारों से निकली चिंगारी के कारण करीब तीन सौ एकड़ फसल जलकर खाक हो गई थी। नवजोत सिंह सिद्धू ने पीड़ित किसानों से मुलाकात की और उन्हें इस बात का भी आश्वासन दिया कि उन्हें प्रति एकड़ आठ हजार रुपए का मुआवजा मिलेगा।

सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत के बाद अजनाला, राजासांसी व अमृतसर पूर्वी क्षेत्र को एक-एक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां देने का एलान भी किया है ताकि भविष्य में अगर ऐसी घटनायें होती हैं तो उन पर तुरंत काबू पाया जा सके। सिद्धू अजनाला सेक्टर के गांव ओठियां में जिला प्रशासन टीम के साथ किसानों की मुश्किलें सुनने के लिए पहुंचे थे.