कल यानी गुरुवार को पत्रकार नवल कान्त सिन्हा के द्वारा अपने फेसबुक अकाउंट पर राहुल गांधी के साथ अभिनेत्री नाथालिया रामोस की फ़ोटो पोस्ट करने को लेकर वाकयुद्ध शुरू हो गया। ये वाकयुद्ध इतना बढ़ा कि शालीनता की हदें पार करता हुआ गालियों और धमकियों तक पहुँच गया।
दरअसल पहले नवल ने इस फ़ोटो को पोस्ट करते हुए लिखा था ” एडल्ट फिल्मों में काम कर चुकीं पोर्न फ़िल्म की हीरोइन नाथालिया रामोस के साथ राहुल गांधी ने होटल में 13 सितम्बर की रात को फ़ोटो खिंचाई, जिसे इस हीरोइन ने खुद अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है। #NathaliaRamos”
लेकिन बाद में कुछ कांग्रेस समर्थकों और कांग्रेस नेताओं की आपत्ति के बाद नवल कान्त ने अपनी पोस्ट में संशोधन करते हुए उसमें से ‘पोर्न फ़िल्म’ शब्द हटा दिया और ‘होटल’ की जगह ‘कार्यक्रम’ कर दिया। अब उनकी पोस्ट कुछ यूँ थी:
कुछ एडल्ट फिल्म्स की हिरोइन नाथालिया रामोस के साथ राहुल गांधी जी ने एक कार्यक्रम में 13 सितंबर की रात को फोटो खिंचाई। जिसे इस हीरोइन ने खुद अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया है।
#NathaliaRamos
इस पोस्ट पर इस तरफ जहाँ कांग्रेस के दिग्गज नेता अखिलेश प्रताप सिंह ने नवल को धमकी दी कि वे सज्जनता का दुरुपयोग एक हद तक करें तो वहीँ कांग्रेस नेता देवेंद्र प्रताप सिंह ने विधिक कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी।
इन धमकियों और चेतावनियों का नवल कान्त सिन्हा ने क्या जवाब दिया, पढ़िए।
यह भी पढ़ें : एडल्ट फिल्मों में काम कर चुकी हॉलीवुड स्टार के साथ राहुल गाँधी की फोटो हुई वायरल
बदबूदार,
लौंडा,
दसवीं पास अंधभक्त,
ओछा,
दलाल,
बिकाऊ,
तुम्हारे बाप का क्या जाता है…
तेरे मोबाइल में गंदी फिल्में नही हैं क्या…
सज्जनता का दुरुपयोग एक हद तक करें!
थू थू थू थू
इनके छोटे भाई की तस्वीर वायरल है, आसन कमाल के जानते हैं…
और जाने क्या-क्या… कुछ तो लिख भी रहे थे और डिलीट भी कर रहे थे।
ज्ञानेंद्र भाई आपका कमेंट पढ़ा तो लगा कि जो गालियां उपलब्ध हैं, वो आपको पढ़ा दूं। क्योंकि पूरा पढ़ने में आपका समय नष्ट होगा। आपने सही लिखा कि मैंने लगातार कहा कि अगर मेरी अभिव्यक्ति में कहीं भी कोई त्रुटि है तो मैं सुधारने को तैयार हूँ। हालांकि बृजेश सिंह लगातार कहते रहे कि आप क्यों इन नेताओं को जवाब दे रहे हैं, वो उसी पर खुश होंगे जो उन्हें पसंद हैं। मैंने यहां तक कहा कि तस्वीर झूठी है तो डिलीट करने को तैयार हूँ। यहां ये भी स्पष्ट कर दूं कि फ़र्ज़ी तस्वीर भी आप डिलीट करवाने के लिए इसलिए मजबूर नही कर सकते क्योंकि एक अभिनेत्री ने अपने वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से पोस्ट की है। सिवाय कि जब तक वो महिला घोषित न कर दे कि झूठी तस्वीर गलती से लग गई है या फिर कोर्ट ये निर्णय न दे दे कि इन तस्वीर को इंटरनेट से हटा लिया जाए… कोई साहब मेरे छोटे भाई की तस्वीरों का जिक्र कर रहे थे तो बता दें कि मेरा कोई सगा छोटा भाई नही है। है भी तो मैं उस पर किसी को अपने बातें रखने से नही रोक रहा, वो सहर्ष इसे आगे लाएं। अब कोई टेबलॉयड में निर्वस्त्र फोटो खिंचवाए या इंटरनेट पर जिसकी निर्वस्त्र तस्वीरें दिख रही हों तो माफ कीजियेगा मैं उस समाज में रहता हूँ, जहां ऐसी तस्वीरों को स्थान नही और मैं उसे पोर्न ही समझता हूँ। मुझे बताया गया कि ये कला है तो मैंने पोर्न शब्द हटा दिया… होटल शब्द पर आपत्ति थी तो होटल की जगह कार्यक्रम कर दिया। ये कहते हुए कि कुछ और आपत्ति हो तो सही कर दूंगा। लेकिन वहां से सुझाव की जगह लगातार क्या परोसा गया, आप सब जानते हैं। इसके साथ ही जिन्होंने अपशब्द का इस्तेमाल न करते हुए अपना विरोध जताया, उनका स्वागत है और रहेगा। कांग्रेस के दिग्गज नेता अखिलेश प्रताप सिंह, जिन्हें मैं मित्र समझता हूँ, धमकी दी कि- सज्जनता का दुरुपयोग एक हद तक करें! तो उनसे कहना चाहता हूँ कि हम तो लिखेंगे… और सौ बार लिखेंगे… मेरे पास कोई एसपीजी सुरक्षा नही है, वो जो चाहे कर लें। कांग्रेस नेता देवेंद्र प्रताप सिंह की विधिक कार्यवाहियों का भी स्वागत है। मुझे खुशी है कि इन गालियों, धमकियों, कार्रवाइयों की चेतावनी के बीच आप सब का समर्थन मेरे पास है। और अंत में मैं अपने अंदाज ही में कहूंगा कि…
तुझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूँ!!
आपको बता दें कि 14 सितम्बर को हॉलीवुड अभिनेत्री नाथलिया रामोस ने अपने वेरिफाइड ट्विटर हैंडल पर खुद राहुल गांधी के साथ अपनी फ़ोटो शेयर करके इस बात की सूचना दी थी कि वे 13 सितम्बर की रात राहुल गांधी के साथ थीं।