मुंबई : बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्की ने बॉलीवुड से पहले अपने गाँव की रामलीला में कई बार अभिनय किया था।   पर पिछले ही साल शिवसेना ने नवाज का काफी विरोध किया था और इस बात पर आपत्ति जताई थी कि वो मुसलमान होकर हिन्दुओं की रामलीला में हिस्सा नहीं ले सकते हैं। पर अब काफी बदलाव आ गया है और नवाजुद्दीन ने ये भरोसा जताया है कि वो इस साल अपने गाँव की रामलीला में ज़रूर हिस्सा लेंगे और जिसके लिए उन्होंने तैयारी भी शुरू कर दी है।

लेकिन अब नवाज का बेटा भी अपने पिता के नक़्शे कदम पर चल रहा है।

आपको बता दें कि नवाजुद्दीन के बेटे ‘यानी’ को अपने स्कूल फंक्शन के प्रोग्राम के लिए कृष्णा बनने का मौका मिला था। इस बात को जानकर नवाज को बेहद खुशी हुई थी। जब नवाज को पता चला कि उनके बेटे को कृष्णा की तरह ड्रेसेप होना है तो पापा नवाज ने अपने बेटे को खुद कृष्णा की तरह तैयार किया।

अपने बेटे की तस्वीर पोस्ट करते हुए नवाजुद्दीन ने ट्वीट भी करा कि ” मै अपने बेटे के स्कूल का आभारी हूँ जिन्होंने मेरे बेटे को ”नटखट नंदलाला ” प्ले में कृष्णा बनने का अवसर प्राप्त कराया।

इससे पहले नवाजुद्दीन सिद्की हमेशा से अपने गाँव बुधना में आयोजित होने वाली रामलीला में अभिनय करते थे पर पिछले साल ही शिवसेना ने रामलीला में मुस्लिम लोगो के हिस्सा लेने पर काफी विरोध किया था ,जिसकी वजह से नवाज पिछली बार नवाज अपने गाँव की रामलीला में भाग नहीं ले पाए थे जिस बात का उन्हें काफी दुःख हुआ था। पर नवाज का कहना है कि उनका बचपन का सपना था कि वो रामलीला में हिस्सा लें पर इस साल वो नहीं भाग ले पाये थे जिस बात से उनका दिल टूट गया था।नवाज ने कहा कि अपने बेटे को कृष्णा बनता देखकर उन्हें बहुत सुकून मिला।

नवाज इस समय अपनी नयी फिल्म ” बाबूमोशाय बंदूकबाज ” के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ बिदिता बाग़ भी मुख्य भूमिका में नज़र आएँगी।

ये फिल्म 25 अगस्त को रिलीज़ होगी।