नई दिल्ली। पत्नी को प्रताड़ित करने के मामले में जांच कर रही सीबीआई ने नेशनल शूटर तारा शाहदेव के पति रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल हसन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। कई सनसनीखेज खुलासे चार्जशीट में हुये है। सीबीआई के मुताबिक तारा शाहदेव से रकीबुल और उसकी मां जबरन इस्लाम धर्म कबूल करवाने पर अड़े थे। सास ने तो तारा से साफ कह दिया था कि अगर इस्लाम कबूल नहीं किया तो तुम्हारा बिस्तर वहीं रहेगा लेकिन मर्द बदलते रहेंगे।
जानकारी के मुताबिक चार्जशीट में कई चौकाने वाली बातें सामने आईं। सीबीआई ने केस की चार्जशीट स्पेशल जज फहीम किरमानी की अदालत में दाखिल किया। सीबीआई की पूछताछ में तारा ने बताया कि उसके सिंदूर लगाने पर भी पाबंदी थी। तारा की सास और रकीबुल सिंदूर लगाने पर हाथ-पैर तोड़ने की धमकी देते थे। तारा ने बताया रकीबुल हसन उर्फ रंजीत उसे शादी के लिए प्रभावित करने के कई हथकंडे अपनाता था। रकीबुल हसन अफसरों के साथ महंगी गाड़ियों में शूटिंग रेंज पर आता था। तारा की मानें तो खुद को बेहतर इंसान दिखाने की हर संभव कोशिश शादी से पहले रकीबुल करता था।
तारा शाहदेव कि शादी होटल रेडिशन ब्लू में हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार 7 जुलाई 2014 को रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल के साथ हुई थी।रकीबुल शादी के बाद उसे ब्लेयर अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 4 में ले गया। फ्लैट नंबर 4 में रकीबुल की मां कौशल रानी और एक कुत्ता भी रहता था। वहां पति रकीबुल और सास ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। जलती सिगरेट से दागा कुत्ते से कटवाया।
आवेदन में हाईकोर्ट के तत्कालीन रजिस्ट्रार विजिलेंस मुश्ताक अहमद का भी जिक्र तारा शाहदेव ने किया था। तार ने कहा है कि रकीबुल से परिचय मुश्ताक अहमद ने ही होटवार के स्टेडियम में कराया था। मुश्ताक अहमद के कहने पर रकीबुल ने जबरन धर्म परिवर्तन कराया। रंजीत सिंह कोहली के साथ शारीरिक संबंध बनाने की धमकी मुश्ताक अहमद बराबर देता था। घर में बंद कर तारा के साथ मारपीट की गई थी। तारा को सिगरेट से दागा गया था। तारा के घर वालों ने उसे जख्मी हालत में रिम्स में भर्ती कराया था
तारा पर अत्याचार रकीबुल की सच्चाई सामने आते ही होने लगा। आरोप है कि शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न कर तारा का जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया। साल 2015 में सीबीआई ने इस केस की जांच शुरू की थी। 27 अगस्त 2014 से मुख्य आरोपी रकीबुल हसन जेल में है। जबकि आरोपी रकीबुल हसन की मां जमानत पर बाहर है।