श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के मित्रीगाम में आतंकियों और सुरक्षा बलों के जवानों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी है कि पुलवामा पुलिस और सुरक्षा बलों के जवान अपना काम कर रहे हैं। दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है। सुरक्षा बलों के जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया है।
पुलवामा में मौसम खराब है और हल्की बारिश हो रही है। इससे मोर्चा संभाल रहे सुरक्षा बलों को परेशानी हो रही है। सुरक्षा बलों को सूचना मिली थी कि दो आतंकी मित्रीगाम इलाके में छिपे हुए हैं।
28 फरवरी को मारा गया था एक आतंकी
इससे पहले 28 फरवरी को अवंतिपुरा में हुए एनकाउंटर में सुरक्षा बलों के जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया था। वह पिछले दिनों कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या करने वाले आतंकियों में शामिल था। 26 फरवरी को आतंकवादियों ने कश्मीरी पंडित संजय शर्मा को गोली मार दी थी। वह स्थानीय बाजार से घर लौट रहे थे तभी उनपर हमला किया गया। गोली लगने से संजय शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन जान नहीं बचाई जा सकी थी।