Sea Plane, PM Modi, Road SHow, Ambaji Temple, Gujrat Assembly Election 2017, Rahul Gandhi

अहमदाबाद, गुजरात चुनाव में दूसरे फेज के मतदान के लिए आज सी-प्‍लेन के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धरोई पहुंच गए हैं। यहां से वे सड़क मार्ग से अंबाजी मंदिर तक रोड शो करते हुए जा रहे हैं। रोड शो में पीएम के अभिवादन के लिए भारी भीड़ है। इसमें मोदी-मोदी के नारे लगाए जा रहे हैं।

बता दें कि भारत में सी-प्लेन से उड़ान भरने वाले पहले यात्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। खुद प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार शाम को इसका ऐलान किया। बता दें कि परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 2015 में सी-प्लेन की घोषणा की थी।

 

प्‍लेन में सवार होने से पहले साबरमती रिवर फ्रंट पर पहुंच पीएम मोदी ने वहां जमा हुए अपने प्रशंसकों की भीड़ का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। साबरमती रिवर फ्रंट से सी-प्‍लेन के जरिए पीएम धरोई जाएंगे जहां से सड़क मार्ग के जरिए अंबाजी मंदिर पहुंचेंगे। वहां पूजा-पाठ करने के बाद अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे।

प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को साबरमती नदी में सी-प्लेन से उतर कर विकास के मुद्दे पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के सवालों का जवाब देंगे। सी प्लेन के जरिये राज्य के विकास और पर्यटन को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता को भी गुजरात की जनता के सामने उदाहरण के साथ पेश करेंगे। इसका संकेत उन्होंने सोमवार को अहमदाबाद की रैली में दे दिया था।उन्होंने रैली में शामिल होने आए लोगों से कहा, आपने साबरमती नदी देखी होगी। पहले वहां सर्कस होता था, अब वहां रिवरफ्रंट है। यह विकास है लेकिन कांग्रेस के लिए विकास केवल वही जिससे वे पैसे बना सकें।’

प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार रात ट्वीट कर बताया, मंगलवार सुबह 09.30 पर मैं अहमदाबाद में साबरमती नदी से धरोई डैम तक सीप्लेन से सफर करूंगा। उसके बाद अंबाजी मंदिर में मां अंबा के दर्शन करूंगा। हवाई, रोड और रेल कनेक्टिविटी के साथ ही हमारी सरकार पानी के रास्ते सफर के लिए काम कर रही है। और ये सब 125 करोड़ भारतीयों के लिए किया जा रहा है।’