बाइकर्स

नई दिल्ली, दिल्ली पुलिस ने लुटेरों का बड़ा गैंग चलाने वाले 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें दो ताइक्वांडो खिलाड़ी भी शामिल हैं। दोनों में से एक आरोपी नेशनल लेवल का खिलाड़ी रह चुका है। जल्द अमीर बनने की चाह में इन दोनों ने अपराध का रास्ता अपना लिया।

पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के विकासपुरी इलाके में रहने वाले नेशनल लेवल के ताइक्वांडो खिलाड़ी सिद्धार्थ ने ताइक्वांडो में कई मेडल जीते हैं और वह दूसरे ताइक्वांडो प्लेयर गौरव के साथ मिलकर लूट की वारदातों को अंजाम देता था।

डीसीपी क्राइम ने बताया कि सिद्धार्थ ने रोबोटिक्स में डिप्लोमा भी किया है। रोबोट बनाने के अपने इसी शौक को पूरा करने के लिए ही उसने अपराध की दुनिया में कदम रखा।
पुलिस ने सिद्धार्थ और गौरव के साथ गैंग के तीन अन्य अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को भी गिरफ्तार किया है। ये तीनों जून-जुलाई में ही जेल से रिहा हुए हैं। इस गिरोह के चार लोग अभी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में है। अभी तक यह गिरोह 12 से ज्यादा लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे चुका है।