कोझिकोड़, कुछ दिन पहले ही केरल में सीपीआई (एम) के एक कार्यक्रम के दौरान उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग का पोस्टर लगा था, जिसकी भाजपा ने तीखी आलोचना की थी। इसके बाद सीपीआई (एम) के शीर्ष नेतृत्व ने इससे पल्ला झाड़ लिया था। यह विवाद अभी थमा भी नहीं था कि अब केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने उत्तर कोरिया की प्रशंसा की है। मुख्यमंत्री विजयन यहीं नहीं रुके, उन्होंने उत्तर कोरिया को साम्राज्यवादी ताकतों के खिलाफ लड़ाई में चीन से बेहतर मिसाल तक बता दिया।
कोझीकोड में सीपीआई (एम) की जिला स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए विजयन ने कहा, ‘चीन की साम्राज्यवादी ताकतों के खिलाफ लड़ाई से लोगों की अपेक्षाएं पूरी नहीं हुई हैं। अब देखा जा सकता है कि इस बारे में एक और बेहतर दृष्टिकोण विकसित हो चुका है। उत्तर कोरिया ने अमेरिका के विरूद्ध बेहद सख्त रुख अपना रखा है। उत्तर कोरिया ने अमेरिका की ओर से डाले गए दबाव का सफलतापूर्वक सामना किया है।’
आपको बता दें कि दिंसबर मध्य के दौरान सीपीआई (एम) के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यक्रम में किम जोंग उन की तस्वीर वाले पोस्टर भी लगाए थे। तब इडुक्की जिला के सीपीआई(एम) सचिव ने सफाई दी थी कि किम जोंग उन की तस्वीर वाले पोस्टर गलती से शामिल हो गए थे।
ट्रंप और किम जोंग के बीच चल रहा है वाकयुद्ध
आपको बता दें कि उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग-उन ने नए साल के मौक़े पर अमरीका को चेतावनी देते हुए कहा था कि परमाणु बम को लॉन्च करने का बटन हमेशा उनकी डेस्क पर रहता है यानी ‘अमरीका कभी जंग शुरू नहीं कर पाएगा।’ जिसके बाद इसका जवाब देते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया, “उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने कहा है कि उनकी डेस्क पर हमेशा एक न्यूक्लियर बटन रहता है। उनके कमज़ोर और खाने के लिए तरस रहे साम्राज्य में से कोई उन्हें बताए कि मेरे पास भी एक परमाणु बटन है जो उनके बटन से बहुत बड़ा और ताक़तवर है। साथ ही मेरा परमाणु बटन काम भी करता है।’
कौन है किम जोंग उन
किम जोंग उन उत्तर कोरिया का एक ऐसा तानाशाह है जिसकी सनक के किस्से पूरी दुनिया में मशहूर हैं। किम जोंग एक ऐसा तानाशाह है जो किसी पर रहम नहीं करता किसी को मौत की सजा देना उसके लिए मजाक है।अपनी सनक के लिए दुनिया भर में मशहूर उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग का अमेरिका के साथ छत्तीस का आंकड़ा रहा है। अपने परमाणु परीक्षणों के कारण अमेरिका ने उस पर कई प्रतिबंध भी लगाए हैं। उत्तर कोरिया के अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षणों के बाद संयुक्त राष्ट्र ने भी उस पर कई प्रतिबंध लगा दिए हैं।