नई दिल्ली, गुरुवार को सरकारी सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि केंद्र सरकार ने गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को वाई श्रेणी की वीआईपी सुरक्षा मुहैया कराई है। पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पास) के नेता की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को सौंपी गई है। इंटेलिजेंस ब्यूरो को हार्दिक की सुरक्षा को लेकर इनपुट मिले थे। इसके बाद ही हार्दिक को सुरक्षा दी गई है।
आपको बता दें कि सीआइएसएफ की एक विशेष वीआइपी सुरक्षा शाखा है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत जैसे करीब 60 गणमान्य लोगों की सुरक्षा इसी शाखा के पास है।
गुजरात में यात्रा के दौरान पटेल के साथ करीब आठ कमांडो रहेंगे। सीआईएसएफ के जवान चौबीसों घंटे उनके साथ ही रहेंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले हार्दिक पटेल ने सुरक्षा लेने से इंकार कर दिया था। हार्दिक पटेल का कहना था कि पुलिस उनकी जासूसी करना चाहती है, इसलिए सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है। हार्दिक से पहले दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने भी सुरक्षा लेने से इंकार किया था।