Child Rape

शिमला, शिमला में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहाँ सेना में तैनात एक कर्नल ने अपनी बेटी समान दोस्त की बेटी को धोखे से घर बुलाकर बलात्कार किया. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है और आरोपी कर्नल को गिरफ्तार कर लिया है।

जानिये पूरा मामला 

शिमला में तैनात 56 वर्षीय कर्नल  19 नवंबर को अपने लेफ्टिनेंट कर्नल दोस्त की बेटी से एक कार्यक्रम के दौरान मिला. बातों ही बातों में उसे ता चला कि दोस्त की बेटी यहां मॉडलिंग कर रही थी। इस दौरान कर्नल ने उसे कि उसकी बेटी भी मुंबई में मॉडलिंग कर रही है। वह इस क्षेत्र में उसकी सहायता कर सकती है. साथ ही उसे अपने घर आने का भी न्यौता दिया

उसने दोस्त की बेटी (पीड़िता) का मोबाइल नंबर भी लिया और रात को व्हाट्सएप पर उसकी फोटो मंगवाई। दोनों की रात को फेसबुक मैसेंजर व व्हाट्सएप के माध्यम से बातचीत हुई। उसने 20 नवंबर को लड़की को फोन करके घर बुलाया, कहा कि उसने कोरियोग्राफर व फोटोग्राफर को बुलाया है जो उसकी फोटो खींचेगा। यह भी कहा कि उसका परिवार भी घर पर ही है।

दोपहर करीब सवा दो बजे लड़की अकेली लांगबुड स्थित कर्नल के घर पहुंची। कर्नल उसे कमरे में ले गया और वहां पहले से मौजूद एक व्यक्ति ने लड़की को धक्का देकर बेड पर धकेल दिया। इस दौरान दोनों ने उसे जबरदस्ती शराब पिलाई और कर्नल ने उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई।

पीड़िता ने घर जाकर परिजनों को आपबीती सुनाई। इसके बाद उन्होंने पुलिस में एफआईआर दर्ज करने फैसला लिया है।मंगलवार देर रात पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम ने आरोपी के घर से  मौके से बेडशीट अन्य सुबूत एकत्रित कर लिए हैं।

 

शिमला की पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता का मेडिकल करवाकर मामले की छानबीन की जा रही है। इस संबंध में ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता है।