बंगलादेश ने दो टेस्ट मैचों के सीरीज के पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीम को शिकस्त देकर इतिहास रच दिया है। बांग्लादेश के लिहाज से जहां ये ख़ुशी की बात है तो वहीं बांग्लादेश जैसी टीम से हार कर ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। 17 साल के अपने टेस्ट इतिहास में बांग्लादेश ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को हराया है।
पर अगर दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लियोन ने खतरनाक गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। नाथन ने अपनी फिरकी के फेर में बांग्लादेशी बल्लेबाजों को ऐसा फंसाया कि आधी से ज़्यादा टीम लियोन के आगे नतमस्तक हो गयी। नाथन ने घातक गेंदबाजी के दम पर 7 विकेट झटके। आपको बता दें कि ये वही नाथन लियोन है जो कभी एडिलेड की पिच पर घास काटने का काम करता था।इस कंगारू खिलाड़ी ने इस साल एशियाई धरती पर एक पारी में 5 या इससे ज़्यादा विकेट चौथी बार हासिल करने का कारनामा किया है।लियोन ने 10 पारियों में यह उपलब्धि अपने नाम की है। इस पहले श्रीलंका के हेराथ और भारत के रवींद्र जडेजा ने इस साल एशियाई पिचों पर 3-3 बार ही ऐसा कर पाए हैं।
साल 2017 में एशियाई पिचों पर कमाल करने वाले शीर्ष 5 गेंदबाज
1. नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया), 5 विकेट हॉल-4, पारी-10, विकेट 35
2. रंगना हेराथ (श्रीलंका), 5 विकेट हॉल-3, पारी-9, विकेट 32
3. रवींद्र जडेजा (भारत), 3 विकेट हॉल-3, पारी-14, विकेट 44
4. आर. अश्विन (भारत), 5 विकेट हॉल-2, पारी-16, विकेट 44
5. स्टीव ओकीफे (ऑस्ट्रेलिया), 5 विकेट हॉल-2, पारी-8, विकेट 19
नाथन ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 7/94 विकेट लेने के साथ ही एशियाई धरती पर उनके नाम 77 विकेट हो गए हैं। नाथन लियोन शेन वॉर्न (127 विकेट) के बाद एशिया में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए है
एडिलेड के मैदान पर कभी घास काटा करता था ये खिलाड़ी
साल 2011 में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट में अपना डेब्यू करने वाला ये खिलाड़ी कभी एडिलेड के मैदान पर घास काटने वाले कर्मचारी का भी काम करता था। पर साल 2012 में नाथन लियोन को उसी एडिलेड मैदान पर टेस्ट मैच खेलने का भी सम्मान हासिल हुआ। उस मैच में नाथन ने भारत के खिलाफ पहली पारी में 1 तथा दूसरी पारी में 4 विकेट झटके थे।नाथन लियोन ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मैदान की घास काटने के लिए मैं साढ़े पांच बजे जग जाता था. लेकिन, घास काटने वाली बात को लेकर मैं करियर के दौरान कभी चिंतित नहीं रहा।’नाथन अबतक ऑस्ट्रेलिया की ओर से कुल 69 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और उनके खाते में 263 विकेट भी आ चुके हैं। उनके नाम पारी में 8/50 विकेट लेने का भी रिकॉर्ड है।