नई दिल्ली, 21 अप्रैल 2021
महाराष्ट्र के नासिक शहर के जाकिर हुसैन हॉस्पिटल में ऑक्सीजन टैंक में हुए लीकेज के चलते भर्ती 22 मरीजों की मौत की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दुख प्रकट किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नासिक के एक अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक रिसाव की वजह से हुआ हादसा दिल दहला देने वाला है। हादसे में हुए जानमाल के नुकसान से दुखी हूं। इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, “नासिक के एक अस्पताल में ऑक्सीजन लीक होने से हुई दुर्घटना का समाचार सुन व्यथित हूं। इस हादसे में जिन लोगों ने अपनों को खोया है, इस अपूरणीय क्षति पर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। बाकी सभी मरीजों की कुशलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।”
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, “महाराष्ट्र के एक अस्पताल में हुए ऑक्सीजन लीक होने से हुई दुर्घटना से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के साथ हैं। इस घटना में घायल लोगों और अन्य मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”